logo
add image

नीमच में दो पक्षों की मारपीट में 5 लोग घायलः जमीन को लेकर हुए विवाद पर पुलिस ने दर्ज की क्रॉस एफआईआर देखिए पूरी खबर

नीमच सिटी थाना अंतर्गत ग्राम पिपलोन में खेत पर जाने के रास्ते की जमीन को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 5 लोग घायल हो गए। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से संबंधित एक वीडियो भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।

जमीन को लेकर हुए विवाद पर पुलिस ने दर्ज की क्रॉस एफआईआर

सिटी पुलिस ने कृष्ण गोपाल पिता रामप्रताप पाटीदार निवासी पिपलोन की रिपोर्ट पर मंगल पिता नानालाल पाटीदार, मुरली प्रसाद पिता नानालाल, रमाकान्त पिता नानालाल, वासुदेव पिता चांदमल, पिन्टू पिता वासुदेव, सपना पिता वासुदेव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही वासुदेव पिता चांदमल की रिपोर्ट पर रामप्रताप पिता सालीग्राम, कृष्णगोपाल पिता रामप्रताप, और राहुल पिता कृष्ण गोपाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

मारपीट के दौरान गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया विवाद

विवाद और मारपीट की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करवाया। साथ ही, मारपीट में घायल सभी व्यक्तियों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना से जुड़े मारपीट के एक वीडियो में एक पक्ष द्वारा मारपीट करने के साथ ही घर के बाहर लगे कैमरे को तोड़ने और पत्थर फेंकने की घटना भी रिकॉर्ड हुई है।

मारपीट की घटना में एक पक्ष के रामप्रसाद पिता शालिग्राम पाटीदार, नीलम पाटीदार और कृष्णा गोपाल पाटीदार घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के मंगल पाटीदार पिता नानालाल पाटीदार और मुरली प्रसाद पाटीदार घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।

इनका कहना है

एक पक्ष के विजेश पाटीदार का कहना है कि मुरली पाटीदार के परिवार के बच्चों ने एक दिन पहले उनके घर के बाहर खड़ी बाइक की चाबी निकाल ली थी। इस बात को दूसरे व्यक्ति के माध्यम से कहने पर, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। हमारे पास इसका सीसीटीवी वीडियो है।

गुरुवार को जब मैं खेत का रास्ता सुधार रहा था तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया और फोन कर अपने परिवार को बुलाकर मारपीट और गाली-गलौज की। सिटी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं दूसरे पक्ष के मुरली पाटीदार का कहना है कि हम पर बाइक से चाबी निकालने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। जबकि ऐसा नहीं किया है। इन्होंने हमारे खेत जाने के रास्ते की जबरन हकाई कर दी और हमारे साथ मारपीट की।

Top