logo
add image

22 किलो डोडाचूरा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार देखिए पूरी खबर

रामपुरा | पुलिस ने डोडाचूरा की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

इनसे 22 किलो 100 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेशव्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत रामपुरा पुलिस ने कार्रवाई की। टीम थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा बस स्टैंड पहुंची।

यहां हनुमान मंदिर के सामने से बस के इंतजार में खड़े 2 व्यक्ति बैग टांगकर खड़े थे। इन्हें पुलिस ने घेराबंद कर पकड़ा। आरोपी ने नाम अरविंद (35) पिता सुरेंदर कुमार बिश्नोई निवासी अनूपगढ़ राजस्थान व दूसरे ने नाम बलराज (30) पिता गुरजंटसिंह मिस्त्री निवासी भटिंडा पंजाब बताया। दोनों के बैग से 22 किलो 100 ग्राम डोडाचूरा मिला। इसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उनसे डोडाचूरा के स्त्रोत के बारे में पूछताछ जारी है।

Top