नीमच
नीमच के मनासा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात कम्प्यूटर दुकान में आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा सामान खाक हो गया। फायर ब्रिगेड में मौके पर पहुंचकर काबू पाया।
पुलिस के मतुताबिक दुकान मनासा के नूरी कॉलोनी निवासी मोईन पिता मोहम्मद मंसूरी की है। घटना में दुकान में रखे दो लैपटॉप, दो फोटो कॉपी प्रिंटर, एक कलर प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, कुर्सी टेबल समेत अन्य सामान खाक हो गया। फिलहाल, आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। शनिवार सुबह पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मोईन का कहना है कि शनिवार शाम 6:00 बजे दुकान बंद कर घर गया था। देर रात करीब 3:00 बजे घटना की जानकारी मिली। इस संबंध में मनासा थाने पर आवेदन दिया है।