नीमच। शहर के पुलिस कंट्रोल रूम पर जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाईन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा सीएम हेल्प लाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, पीडित पक्ष को समय पर न्याय दिलाने की दृष्टि से शिकायतों के निराकरण हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिला स्तरीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सम्पूर्ण जिले के शिकायतकर्ता व आवेदक जिन्होने सीएम हेल्प लाईन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है
और समस्त अनावेदक पक्ष पुलिस नियंत्रण कक्ष पर उपस्थित हुए। यहां पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उनके द्वारा की गई शिकायत पर विधि अनुसार कार्यवाही कर उनका निराकरण किया गया।
इस शिकायत निवारण शिविर में जिले की समस्त पुलिस इकाईयों के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
संबंधित थाना अधिकारियों को शिकायतकर्ता की शिकायत सुन निराकरण कर संतुष्ट करने के निर्देश दिए गए।
शिविर में करीब 150 शिकायतकर्ता, आवेदक और अनावेदक उपस्थित हुए। जिसमें 80 शिकायतों का निराकरण जिला स्तरीय शिकायत निवारण शिविर में किया गया।