logo
add image

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों के खाते में 1573 करोड की राशि अतंरित देखिए पूरी खबर

नीमच जिले की 1.60 लाख से अधिक बहनों के खाते में 19.51 करोड की राशि अंतरित

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में मुख्यमंत्री_लाडली_बहना_योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में नवम्‍बर माह की किश्‍त के रूप में प्रति बहना 1250 रूपये के मान से कुल 1573 करोड़ रूपये की राशि का सिंगल क्लिक के माध्‍यम से बहनों के खाते में अंतरण किया।

मुख्‍यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 333.32 करोड की सहायता राशि भी अंतरित की। नीमच जिले की एक लाख 60 हजार 776 बहनों के खाते में 1250 रूपये के मान से अक्‍टूबर पेड इन नवम्‍बर माह की किश्‍त के रूप में कुल 19 करोड 51 लाख रूपये की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई। 

  मुख्‍यमंत्री ने 450 रूपये गैस रिफलिंग योजना के तहत 26 लाख बहनों के खातें में 55 करोड़ की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की।

इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्‍य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, प्रदेश के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट महापोर श्री पुश्‍यमित्र भार्गव अभिनेत्री सुश्री जयाप्रदा एवं श्री अंतरसिह दरबार तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

  इंदौर के नेहरू स्‍टेडियम से इस कार्यक्रम का वेब कास्टिंग के जरिए सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी किया गया।

नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा एवं लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही भी उपस्थित थे। 

इस मौके पर सुश्री मुस्‍कान भारती, श्री कमल यादव एवं श्री मानसिह यादव के नेतृत्‍व में पांच हजार से अधिक बालिकाओं के वृहद दल ने तलवारबाजी की कला का शौर्य प्रदर्शन भी किया। मुख्‍यमंत्री ने तलवारबाजी का शौर्य प्रदर्शन करने वाले आयोजकों को मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान से 5 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।  

 प्रारंभ में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्‍जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पुष्‍पवर्षा कर, उपस्थित लाड़ली बहनों का स्‍वागत अभिनंदन किया।

Top