logo
add image

नीमच में फर्शी पत्थर खदानें चालू कराने की मांगः खदान मालिकों सौंपा ज्ञापन देखिए पूरी खबर

नीमच 

नीमच में बुधवार दोपहर को कलेक्टर कार्यालय पर बड़ी संख्या में गांव सुवाखेडा, खेडा राठोर, कुण्डला के फर्शी पत्थर खदान मालिक, मजदूर और खदान कटिंग करने वाले खनवारिए पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए, कलेक्टर संजीव साहू के नाम अपनी चार सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है,

कि पिछले 14 महीने में बंद फर्शी पत्थर खदानों को चालू किया जाए।

उन्होंने ने बताया कि गत 24 सितंबर 2023 से फर्शी पत्थर खदाने बंद है। जिसके कारण 2 हजार मजदूर बेरोजगार हैं

100 से ज्यादा ट्रैक्टर, ट्रक डंपर बंद है। जिससे उनसे जुड़े मजदूर हम्माल, खनवारिए, बेरोजगार होकर पलायन करने को मजबूर है।

खदानों के बंद होने से इस व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों के सामने परिवार पालने और रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कुछ लोग तो यहां से पलायन भी कर चुके हैं।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इसे लेकर पूर्व में भी कलेक्टर और अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मगर, इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उनकी मांग है

कि जो लोग यहां मजदूरी कर रहे हैं। खदान कटिंग का काम करने वाले लोगों को एक से दो हेक्टेयर की खदान की लीज दी जाए।

खदानें चालू होने से जहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, तो वहीं इससे शासन को राजस्व की भी प्राप्ति होगी। इस आशय का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर संजीव साहू ने लिया।

Top