logo
add image

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई 95 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं देखिए पूरी खबर

नीमच 

जिले में सिंचाई तालाबों से निकली नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्‍मत का कार्य प्राथमिकता से पूरा करवाए, जिससे कि किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने में कोई अवरोध न रहे।

यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए मोरवन के एक किसान के आवेदन पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिये।

जनसुनवाई में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अरविंद डामोर, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर, एस.डी.एम.नीमच डॉ.ममता खेड़े व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

 जनसुनवाई में ग्राम पंचायत परलाई के सरपंच श्री बाबुलाल ने ग्राम परलाई से ग्राम डुंगरपुर तक 6 कि.मी. तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पक्‍की सड़क निर्माण करवाने संबंधित आवेदन पर महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को प्रस्‍ताव तैयार कर स्‍वीकृति के लिए भिजवाने के निर्देश दिये गये है।

ग्‍वालदेविया के किसान नैनसिंह गुर्जर ने शासकीय स्‍टॉपडेम की दीवाल तोड़कर पानी बहा देने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने जनपद नीमच के सी.ई.ओ. को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Top