चीताखेड़ा -22 नवंबर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा विशेष राजस्व प्रकरणों के त्वरित एवं राजस्व अभिलेखों को अद्यतन किये जाने हेतु चीताखेड़ा पंचायत कार्यालय पर छः ग्राम पंचायत स्तर का विशेष राजस्व महाअभियान 3.0 के जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी डॉ ममता खेड़े के निर्देश पर शिविर का तहसीलदार नवीन गर्ग के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार कमलेश डूडवे के सानिध्य में संपादित किए जाने हेतु किसान फार्मर आईडी शिविर का आयोजन किया गया, परंतु साढ़े पांच बजे तक सर्वे डाउन के कारण साइड नहीं चलने से छः ग्राम पंचायत क्षेत्रों से शिविर में आए सैकड़ों किसानों में से एक भी किसान की राजस्व फार्मर आईडी का पंजीयन नहीं हो पाया।
फिर भी नायब तहसीलदार कमलेश डूडवे और पूरा अमला साढ़े पांच बजे तक लगे रहे।
उल्लेखनीय है कि घसुण्डी जागीर,अमावली जागीर,महुडिया, कराड़िया महाराज, हरनावदा और चीताखेड़ा छः ग्राम पंचायत स्तर का किसान फार्मर आईडी शिविर में मुख्य रूप से अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, फार्मर रजिस्ट्री,आर.ओ.आर.आधार लिंकिंग एवं लंबित ई.के.वाय.सी., पी.एम.किसान में से सेल्फ रजिस्ट्रेशन एवं सेचुरेशन, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन संबंधित विशेष राजस्व किसान फार्मर आईडी शिविर का आयोजन किया गया लेकिन नेटवर्क का सर्वे डाउन के कारण साइड नहीं चल पाई जिसके कारण सैकड़ों किसान अपना किमती समय छोड़ कर आएं इधर-उधर भटकते रहे वहीं शिविर में आए सभी अधिकारी और आपरेटर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। किसान फार्मर आईडी शिविर में निर्धारित समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आखिर नेटवर्क पूरी तरह से बंद ही रहा। जिसके कारण सैकड़ों किसान निराश और हताश बिना पंजीयन के ही बैरंग लौटना पड़ा।
शिविर प्रारंभ के दौरान तैनात पटवारी और पंचायत सचिव सभी कर्मचारी निर्देशित कार्य शुरू करने के बजाए जब तहसीलदार नवीन गर्ग ने मौके पर पहुंचे और देखा तो सभी मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखें तो देखते ही अपने चिर-परिचित तेवर में सभी पटवारियों पर गरज पड़े और अपने दायित्व और कर्तव्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर शिविर में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। शिविर में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार कमलेश डुडवे, पटवारी नरेंद्र योगी, पटवारी ज्ञानेश पाटीदार, पटवारी जयकुमार जोशी, पटवारी दीपक बसेर, पटवारी श्रीमती सीमा पंवार, पटवारी राधेश्याम सोनगरा, पटवारी श्रीमती सीमा मालवीय, पटवारी सुनील कुमार कोरवी, लिपिक श्याम वर्मा, पंचायत सचिव नवीन पाटीदार, सचिव सुशील शर्मा, सहायक सचिव विमलेश शर्मा, सहायक सचिव टीना करांजिया, सहायक सचिव दीपक जैन, सहायक सचिव वीरेंद्र सिंह शक्तावत, सहायक सचिव योगेंद्र सिंह शक्तावत, युवा कृषक एवं सहायक पटवारी कलाम चूडीगर सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।
आयोजित शिविर में प्रातः 11 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक इकेवाइसी मात्र 30, परिवारजन 50, रास्ता विवाद 3, नामांतरण 3 और बंटवारा मात्र एक किसान का इसी तरह निराकरण हुए