नीमच जिले में जोरदार बारिश नीमच महू रोड जोरदार बारिश की वजह से किसानों के चेहरों पर छाई मायूसी
किसान फसल के भरोसे बेटा रहता है की फसल काटू और कब मंडी का सफर कराऊं फसल को
किसान यही आस लगाकर बेटा रहता है की फसल को कब मंडी में बेचने के लिए जाऊं और कुछ पैसे लेकर आऊं
पर यहां तो इंद्र देव थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं किसान सोयाबीन काट कर घर पर आता है तो यही आस लगा कर बैठा रहता है की कब सोयाबीन निकालू
पर किसान जब सुबह अपने खेत पर जाता है तो सोयाबीन पानी में तैरती हुई मिलती है
किसान के सारे अरमान पानी में तैरते हुए मिलते हैं जिन किसानों ने सोयाबीन को काट कर खेतों में रख दिया है भारी बारिश की वजह से किसानो की मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है