चीताखेडा- शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर अंचल भर में शक्ति की भक्ति में डूबा रहे हर आमजन। नौ दिनों तक दूरदराज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। सभी ने मां आवरी के दिव्य दर्शन किए ।
सभी मां के भक्तों ने अपने- अपने स्तर पर गरबा नृत्य, निराहार रहकर, उपवास, चप्पल जुते छोड़कर, अखण्ड ज्योति, अखण्ड जाप करते परिवार में सुख-शांति और समृद्धि के लिए हुए मां भवानी को रिझाने का भरसक प्रयास कर किया। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र पर्व के आठवें दिन आज दिवस 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को प्रातः 9 बजे आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मन्दिर में दुर्गाष्टमी हवन पूजन किया जाएगा।
हवन पूजन के पश्चात् महाप्रसाद वितरण की जाएगी।