logo
add image

प्रेस परिषद जीरन द्वारा कवि सम्मेलन 12 को, देश के ख्यातनाम कवि करेंगे काव्य पाठ

जीरननगर परिषद जीरन द्वारा आयोजित दो दिवसीय दशहरा मेले के समापन अवसर पर 12 अक्टूबर शनिवार को रावण दहन पश्चात प्रेस परिषद जीरन द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

 प्रेस परिषद अध्यक्ष अंतिम पंवार एवं सचिव दुर्गाशंकर(भट्ट) ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 10 साल बाद प्रेस परिषद द्वारा ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। 

जिसमें देश के ख्यातनाम कवि अपना काव्य पाठ करेंगे।

 कार्यक्रम में प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर(पूर्व सांसद) राष्ट्रीय कवि(वीर)फिरोजाबाद(उप्र), कविराज शिव शैलेन्द्र यादव अंतराष्ट्रीय कवि(गीत) धार(मप्र), देवकृष्ण व्यास राष्ट्रीय कवि(वीर) देवास(मप्र), आचार्य जयसियाराम सफर जौनपुरी राष्ट्रीय कवि(हास्य) नागपुर (महाराष्ट्र), कवि कुंवर प्रांजल प्रताप(गीत एवं हास्य)आगरा (उप्र), कवि हरीश हंगामा मंच संचालक एवं हास्य प्रतापगढ(राज.), कवियत्री साधना चौहान (गीत,गजल, श्रृंगार) रतलाम, कवियत्री प्रिया ठाकुर (नोक झोंक एवं हास्य) खाचरोद, कवि प्रकाश बैरागी मालवी हास्य महिदपुर अपना काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम 12 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से महाराणा प्रताप रंगमंच पर रहेगा।

Top