आवश्यक सुचना
महामाया भादवामाता मे कल दिनांक 11/10/2024 को महा अष्टमी होने के कारण माताजी के दर्शन हेतु दर्शनर्थी अत्यधिक संख्या मे पैदल एवं अपने वाहनों से आते है।
उपरोक्त व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए वे लोग जो माता जी के दर्शन को ना आते हुए अपने ग्राम या निजी कार्य हेतु जवासा से भादवामाता मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं उनके लिए मर्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।
•परिवर्तित मार्ग
1.बरड़िया जागीर, पिपलियाराव जी,उचेढ़,थाड़ोली,जावी, मालखेड़ा,सरवनिया को जाने वाले लोगो से अनुरोध है की वे जवासा से भादवामाता आने वाले रोड का प्रयोग ना करते हुए
मनासा से आने वाले वाहन अल्हेड होते हुए जायेंगे।
नीमच से आने वाले वाहन नीलकंण्ड पूरा से वाया भादवामाता बाईपास होते हुए जायेंगे।
•भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र
निम्न मार्गो पर दिनांक 11/10/2024 के दोपहर 12 बजे के बाद से दिनांक 12/10/2024 के प्रातः 10 बजे तक भारी वाहन (ट्रक, ट्राला, डम्पर, ट्रेक्टर, कैप्सूल एवं अन्य) पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
1. जेतपुरा से मनासा की ओर
2. जेतपुरा से नीमच की ओर
3. अल्हेड से जवासा की ओर
4. मालखेड़ा से नीमच की ओर
5. डाक बांग्ला तिराहा नीमच सिटी से मनासा नाका की ओर
6. मेसी शोरूम से डाक बांग्ला की ओर।
•पार्किंग व्यवस्था
1.चार पहिया वाहन पार्किंग(जवासा चौराहा एवं सावन तरफ से आने वाले सभी ) - सावन रोड के किनारे
2. दो पहिया वाहन पार्किंग(जवासा की ओर से आने वाले )- सोंधिया राजपूत धर्मशाला
3.दो पहिया वाहन पार्किंग(सावन की ओर से आने वाले)- बलई समाज धर्मशाला
4. दो/चार पहिया पार्किंग (पिपलियाराव जी की से आने वाले वाहन )- भादवामाता माता से पिपलियाराव जी जाने वाले रोड के किनारे
5.दो /चार पहिया वाहन अतिरिक्त (वैकल्पिक )पार्किंग - जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला, गौशाला के पास धर्मशाला , वैष्णव ब्राह्मण समाज धर्मशाला, विश्वकर्मा समाज धर्मधाला ।
•बस स्टैंड
श्रद्धालो को लेकर आने वाली सभी बसों के लिए बस स्टैंड मेघवाल धर्मशाला मैदान मे रहेगा।
समस्त बस वीर गुर्जर लॉज के सामने यात्रियों को उतर कर मेघवाल धर्मशाला मे जाकर खड़ी होंगी एवं टर्न बाई टर्न निर्धारित समयानुसार मुख्य मर्ग से श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी।
उपरोक्त व्यवस्थाओ मे बाधा डालने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।
सभी श्रद्धांलो से निवेदन है की व्यवस्था को सुचारु एवं सुगम बनाये रखने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।जय माता दी
थाना यातायत जिला नीमच