logo
add image

*मंदिरों में हवन, गरबा पंडालों में नौ दिनी पर्व के समापन पर कन्या भोज हुए*----

चीताखेड़ा -12 अक्टूबर। शुक्रवार को महाअष्टमी एवं नवमी पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही। शीतला माता और आवरी माता मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने मां की आराधना की। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित गरबा मंडल में शुक्रवार को गरबों का समापन हो गया। पंडालों में श्रेष्ठ गरबा नृत्य करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया।

      शनिवार को कर बाबूजी चौक में आयोजित गरबा उत्सव समिति द्वारा कन्या पूजन, कन्या भोज का आयोजन किया गया। मां शारदे का विसर्जन समारोह बड़े ही ठाट के साथ डीजे एवं ढोल धमाके के साथ किया गया। गरबा उत्सव समिति के पंकज टेलर, रजनीश दक ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी कारा बावजी चौक में बड़े ही उत्साह के साथ गरबे का आयोजन किया जाता है।

इस बार भी शारदीय नवरात्र में नवमी के अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन की टीम शारदीय नवरात्र पर्व के प्रारंभ से ही नौ दिनों तक पूरे कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था माकूल इंतजाम किए गए थे। शनिवार को कल सुबह हवन हुआ इसके बाद कन्या पूजन कन्या भोज करने के पश्चात मां जगदंबा की प्रतिमा का विसर्जन चल समारोह ढोल धमाके के साथ निकल गया।

Top