logo
add image

चीताखेड़ा में आज से शुरू होगा रामलीला का मंचन*--

चीताखेड़ा-16 अक्टूबर। स्थानीय गांव के पीठ मार्ग पर भटवाड़ा मौहल्ले में स्थित अतिप्राचीन बजरंग मंदिर पर कई सालों बाद एक बार फिर आज बुधवार को रात्रि 8:30 बजे से बजरंग नाट्य कला रामलीला मंडल के तत्वावधान मेंअत्याधुनिक वाद्य यंत्र की मधुर ध्वनि के साथ प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। 

     उपरोक्त जानकारी रामलीला मंडल संरक्षक रमेश चंद्र माली, अध्यक्ष भगत मांगरिया, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा, सचिव कन्हैयालाल सोनी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि 10 दिवसीय रामलीला मंडल के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन आज से आयोजित होने जा रहा है। आज शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता हरिश सोनी - हुकमीचंद सोनी, अध्यक्षता के रूप में पृथ्वीराज मंडावरा, विशेष अतिथि उप-सरपंच विकास प्रजापत, विशेष अतिथि विजय कुमार जैन, विशेष अतिथि पटेल नंदराम माली, विशेष अतिथि नरेश पाटीदार, विशेष अतिथि पूर्व उप-सरपंच रतनलाल माली के कर-कमलों द्वारा फिता काटकर रामलीला मंचन का श्रीगणेश किया जाएगा। गांव में आयोजित होने वाली रामलीला मंचन को लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है। बताया गया है

 कि गांव में बजरंग नाट्य कला रामलीला मंडल के जनक श्री श्री 1008 श्री महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज के द्वारा आज से लगभग 65 वर्ष पूर्व चीताखेड़ा से सबसे पहले रामलीला का मंचन आयोजित किया गया है। 

तब से श्री महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता रहा है। रामलीला मंडल के मंच पर मंचन के सभी कलाकारों को तैयार कर दिया गया था। श्री श्री 1008 श्री महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज के 30 पूर्व निधन हो जाने के बाद माली समाज के युवाओं द्वारा 10 सालों से किया जाता रहा है

 पर उन्होंने भी विगत 20 सालों से रामलीला का मंचन का आयोजन करना बंद कर दिया है। एक बार फिर 20 सालों बाद आज दिवस 16 अक्टूबर 2024 बुधवार को रामलीला का मंचन आयोजित होने जा रहा है।

Top