logo
add image

अग्रणी महाविद्यालय नीमच में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ देखिए पूरी खबर

नीमच स्थानीय अग्रणी महाविद्यालय पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस नीमच में दो दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विश्व देव जी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रशांत मिश्रा, वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सी पी पंवार, युवा उत्सव प्रभारी प्रो अपर्णा रे एवं युवा उत्सव समिति की सदस्य डॉ. रेखा साहू मंचासीन रही।

युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्री विश्व देव शर्मा नें अपने समय के युवा उत्सव आयोजनों के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की। जब वे राज्य स्तर की युवा उत्सव प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया करते थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई विशेष कला अवश्य होती है, विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के अतिरिक्त इन कलाओं को सदैव निखारने का प्रयास करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर मार्गदर्शन उद्बोधन प्रदान करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रशांत मिश्रा ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

आज से प्रारंभ हुए युवा उत्सव में महाविद्यालय स्तर पर दो दिवस तक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं वक्तत्व कला प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें पक्ष में प्रथम स्थान मानसी शर्मा ने प्राप्त किया। विपक्ष में प्रथम स्थान कार्तिक भाटिया ने प्राप्त किया। इसी प्रकार वक्तृत्व कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिंस शर्मा रहें वहीं द्वितीय स्थान मानसी शर्मा ने प्राप्त किया। रांगोली प्रतियोगिता में नेहा दुर्गज, पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि पाठोंडिया प्रथम रही। कोलाज प्रतियोगिता में सलिला शर्मा तथा कार्टूनिंग प्रतियोगिता में श्रेया सोलंकी, स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में संस्कृति जैन तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता में गोविंद पाटीदार नें प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय युवा उत्सव की प्रतियोगिताओं के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।

सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में आभार प्रदर्शन युवा उत्सव संयोजिका प्रो अपर्णा रे ने माना एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top