नीमच स्थानीय अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस नीमच में आज युवा उत्सव के दूसरे दिन सुगम संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ एकांकी मिमिक्री, स्किट एवं मुंह अभिनय प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साह से कियागया। संगीत एवं नृत्य से संबंधित विभिन्न विधाओं में लोकगीत, भजन की विविध प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा उत्साह से दी गई।
इसी प्रकार वादन से संबंधित विधा में थाप से संबंधित एवं गैर थाप से संबंधित वाद्य यंत्रों के साथ विद्यार्थी गैर फ़िल्मी गीतों, लोकगीतों एवं भजनों पर संगत करते नजर आए। विद्यार्थियों द्वारा दी गईप्रस्तुति ने समां बांध दिया।
इस्के पूर्व मूक अभिनय, मिमिक्री एवं एकांकी प्रतियोगिता भी अयोजित की गई जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने लघु नाटिकाओं, हास्य नाटिकाओं के साथ सामाजिक संदेश प्रेषित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों का अत्यधिक उत्साह देखा गया। गीत गायन एवं वादन के कार्यक्रमदेर शाम तक आयोजित होते रहे। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भीइस अवसर परगायन एवं वादन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में जन भागीदारी अध्यक्षश्री विश्व देव जी शर्मा द्वारा कार्यक्रन की सराहना करते हुए कार्यक्रमसमाप्ति की घोषणा की गई। आज आयोजित होने वाली मूक अभिनय प्रतियोगिता में काजल नागदा एंडग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार मिमिक्री में प्रियांशु पवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकांकी प्रतियोगिता में शिवम नागटा एवं ग्रुप नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सुगम संगीत प्रतियोगिता में एकल शस्त्रीय गायन में पलक तिवारी प्रथम रही जिन्होंने शानदार भजन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार एकल गायन पाश्चात्य में प्रियांशु पंवार ने अपना स्थान बनाया। समूह गायन प्रतियोगिता में लोकगीत एवं देशभक्ति गीत के साथ यश काठा और ग्रुप ने सफलता प्राप्तकी।
इसी प्रकार थाप वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति में एकल वादन प्रतियोगिता में तनय सकलेचा ने तबले पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी एवं शास्रोय
एकलवादन नॉन परकुशन परबांसुरी की स्वर लहरियों के साथ तुषार अंशुकनिक ने समां बांध दिया। उत्साह के साथ दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमेचयनित विद्यार्थी अब जिला स्तर को प्रतियोगिताओं में महाविद्यालयका प्रतिनिधित्व करेंगे।