logo
add image

शासकीय हाई स्कूल जूना पानी में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन, देखिए पूरी खबर

कुकडेश्वरमनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने शासकीय हाई स्कूल जूना पानी में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में बच्चों को साइकिल वितरित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनके स्कूल पहुंचने में सहायता के उद्देश्य से साइकिलें वितरित की गईं।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उज्जवल पटवा और सरपंच प्रतिनिधि भारत सिंह गुर्जर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने उपस्थित बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय के स्टाफ से संवाद किया और सभी से शिक्षा के महत्व को समझने और बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शिक्षित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा ही उनके जीवन को आगे बढ़ाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सबसे सशक्त माध्यम है।

Top