logo
add image

पटवारी 7 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ायाः जमीन बंटवारे के लिए किसान से 20-21 हजार मांगे थे, लोकायुक्त ने घसुंडी बामनी में की कार्रवाई देखिए पूरी खबर

नीमच में मंगलवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 7 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। नीमच तहसील अंतर्गत आने वाले हल्का नंबर 5 के पटवारी दिनेश कुमार चोरड़िया को ग्राम पंचायत भवन घसुंडी बामनी में पकड़ा गया है।

फरियादी किसान पारसमल शर्मा ने अपने पिता को जमीन का तीनों भाइयों में बंटवारा करने के लिए पटवारी को आवेदन दिया था।

पटवारी ने जमीन बंटवारा करने के एवज में किसान से 20 से 21 हजार की राशि मांगी थी। जिसमें पहली किश्त में 2000 फिर 5000 इसके बाद 6000 रुपए किसान दे चुका था। इसके बाद किसान ने लेनदेन से जुड़ी रिकार्डिंग कर इसकी लोकायुक्त से की।

पटवारी दिनेश कुमार चोरड़िया ने जमीन बंटवारे के लिए मांगे थे 20-21 हजार रुपए।

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि आज अंतिम किश्त देने के लिए पटवारी ने किसान को बुलाया था। इसी दौरान पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।

पटवारी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

लोकायुक्त उज्जैन की टीम में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक शेजवार, हितेश लालावत, शिवकुमार शर्मा, उमेश कुमार, श्याम शर्मा शामिल रहे।

Top