नीमच जिले की मनासा थानां क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कंजार्डा पुलिस चौकी के गांव खेड़ा वाराजी के जंगल क्षेत्र में मंगलवार उस समय सनसनी फैलाई गई। जब एक 35 वर्षीय युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला।
सूचना पर कंजार्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव के शव को पेड़ से उतार के पोस्टमॉर्टम के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल भेजा।
वहीं मृतक युवक की पहचान जमनालाल पिता कारूलाल भील (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है। मंगलवार शाम कंजार्डा चौकी प्रभारी नीलेश सोलंकी ने बताया कि मृतक जमनालाल 17 अक्टूबर से घर से लापता था। वहीं परिजनों ने थाना या चौकी कही पर भी रिपोर्ट दर्जन नहीं कराई थी। हालांकि वे उसे स्वयं ही ढूंढने के प्रयास कर रहे थे।
सुबह युवक के परिजन जंगल क्षेत्र में ढूंढ रहे थे। उसी दौरान उन्हें युवक की लाश खेड़ा वाराजी के जंगल मे एक पेड़ से लटकती मिली।
फिलहाल युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। इसकी जांच जारी है। लाश की स्थिति को देखते हुए प्रतीत होता है कि वह सम्भवतः 4 से 5 दिन पुरानी हो सकती है।