चीताखेड़ा -23 अक्टूबर। सेंट्रल सी.आई.एफ.ए.फिल्म एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष रमेश चंद्र गंगवानी एवं राज्य संयोजक प्रदीप शर्मा के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित , फिल्म मशाल और संतोष में अभिनय कर चुके बुलंद आवाज के धनी राकेश सोनी पेंटर गरोठ के इन दिनों चीताखेड़ा में आयोजित रामलीला मंचन में रंगारंग धार्मिक मंच पर लंकाधिपति रावण का बेहतरीन ढंग से किरदार का अभिनय कर हजारों दर्शकों को अपना कायल बना रहे है।
इन दिनों गांव के बजरंग मंदिर पर विगत दिवस 16 अक्टूबर से चल रहा रामलीला का मंचन के आठवें दिन मंगलवार को मशहूर कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक रामायण ग्रंथ के मुख्य नायक और सभी पात्रों का किरदार का अभिनय बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत कर हजारों दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं। बाली -सुग्रीव के बीच भीषण युद्ध हुआ इस दौरान भगवान श्री राम ने सुग्रीव से की गई मित्रता निभाते हुए एक पेड़ की आड़ लेकर बाली को तीर मारकर मोक्ष दिया। श्री राम की सुग्रीव और हनुमान जी से भेट हुई। हनुमान जी का लंका में प्रवेश, जनकनंदिनी माता सीताजी से हुई भेट और अशोक वाटिका में हनुमानजी ने श्री राम जी का प्रताप दिखाते हुए पूरी अशोक वाटिका को उजाड़ दिया। हनुमान जी को रोकने आए अक्षय कुमार,जंबू माली सहित रावण के कई योद्धाओं को पहुंचाया यमलोक पहुंचाते हुए लंका में लगाई आग, रावण पुत्र मेघनाथ से हनुमानजी की हुई भिडंत तो मेघनाथ ने हनुमानजी को ब्रह्रफांस में बांधकर रावण के सम्मुख ले गए जैसे कई प्रसंगों को बड़े ही मार्मिक ढंग से कलाकारों द्वारा अपने- अपने किरदारों का बड़े ही बेहतरीन ढंग से अभिनय किया। रामलीला मंचन का प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
सविता, काजल शर्मा,निरमा भी रामलीला रंगमंच पर लेडिज पात्र सहित धार्मिक भजनों पर बेहतरीन ढंग से नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह रही है।
*कल बुधवार को होगा रामलीला में लक्ष्मण को शक्ति, कुंभकर्ण और इंद्रजीत मेघनाथ वध का मंचन*----
10 दिवसीय रामलीला मंचन में रंगारंग धार्मिक रंगमंच पर मुख्य रूप से विशेष कर लंका में राम - रावण युद्ध में रावण के पुत्र इंद्रजीत मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच भीषण युद्ध में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को ब्रह्म शक्ति से मुर्च्छित करेंगे। हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लेकर आएंगे। इंद्रजीत मेघनाथ, कुंभकर्ण का युद्ध क्षेत्र में वध किया जाएगा। रामलीला मंचन समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लें।