नीमच 23 अक्टूबर 2024,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान निरंतर जारी है ।इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने बुधवार को रतनगढ़ में कार्यवाही करते हुए अली किराना ,केशर किराना सेंटर , ,अरिहंत किराना स्टोर ,रोहित किराना ,नामदेव किराना , नागर मिष्ठान भंडार ,अंबिका जोधपुर मिष्ठान , सत्यविजय मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर जांच की गईतथा अली किराना स्टोर पुराना बस स्टैंड से एक नमूना आरबी कच्छी धानी मूंगफली तेल पैक,,अरिहंत किराना राधाकृष्ण मार्केट से एक चक्र ब्रांड तेजा मिर्ची पैक,एक नमूना केसरी रवा सूजी पैक, व एक नमूना मारुति गोद बेसन पैक, रोहित किराना स्टोर सब्जी मंडी पुराना स्टोर से एक मिराज सोन पपड़ी व एक नमूना कृति प्रीमियम मस्टर्ड ऑयल पैक, नागर मिष्ठान भंडार सब्जी मंडी पुराना बस स्टैंड से एक नमूना मावा बर्फी लूज एवं अंबिका जोधपुर मिष्ठान भंडार बस स्टैंड से एक नमूना गुलाब जामुन लूज के लिए ।
सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल एवं इंदौर लेबोरेटरी को भेजे जा रहेहै, जहां से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी,।दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।