चीताखेड़ा 10 दिनों से चल रही रामलीला के मंचन का अंतिम कल 10 वें दिन 25 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 9 बजे से रंगमंच पर धर्म और अधर्म के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और स्वर्ण लंका अधिपति रावण के बीच महासंग्राम युद्ध होगा ।
बुराई पर अच्छाई की होगी जीत। रावण मरने के पश्चात भगवान राजा राम जी का अयोध्या में होगा राजतिलक। इसी के साथ 10 दिवसीय रामलीला मंचन का समापन होगा।