नीमच जिले में दशहरा मैदान स्थित गुरुवार को टाउन हॉल पर जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 14 से अधिक अलग-अलग निजी क्षेत्र की कंपनियां ने भाग लिया। इस शिविर में 500 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया और मेले में पहुंचे। वहीं शिविर में आई कंपनियों ने 200 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया।
रोजगार मेले में पंजीयन कराने पहुंची बालिकाएं। 14 से अधिक अलग-अलग कंपनियों ने हिस्सा लिया।
इससे पहले मेले का शुभारंभ सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम लक्ष्मी गामड़ और डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने किया। मेले में बड़ी संख्या में जिले के अलग-अलग स्थान से शिक्षित जान में तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र से जुड़े बेरोजगार युवा पहुंचे। इसे मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक और पटेल मोटर्स सहित अन्य कंपनियां प्रमुख रही।
मेले का आयोजन जिला प्रशासन और जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। वही इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन कमला चौहान ने किया और आभार आर के प्रजापति ने व्यक्ति किया।