चीताखेड़ा -28 अक्टूबर। बजरंग नाट्य कला रामलीला मंडल के तत्वावधान में जय श्री कमल रामायण मंडल पिपल्या मंडी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा चीताखेड़ा के बजरंग मंदिर पर विगत 10 दिनों से चल रही राम जी की लीला का मंचन का आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का राजतिलक मुख्य अतिथि किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर ने भगवान श्री राम को मुकूट सिरोधार्य कर तिलक लगाकर माला पहनाकर अयोध्या धाम का राजा की ताजपोशी की एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में सरपंच श्रीमती मंजू जैन द्वारा माता जानकी का पूजन कर मुकूट सिरोधार्य कर तिलक लगाकर श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी की झांकी की आरती कर श्री राम को तलवार भेंट की गई इसी के साथ 11 दिवसीय रामलीला मंचन ऐतिहासिक रूप से सफलता पूर्वक समापन हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर से शुरू हुआ रामलीला का मंचन 11 वें दिन हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में समापन हो गया। रामलीला मंचन से पूरा अंचल धर्ममय माहौल में डुबा हुआ था ऐसा लग रहा था कि मानो अयोध्या धाम यही उतर आया हो। रामलीला मंचन में रंगारंग धार्मिक मंच पर मुख्य रूप से जय श्री कमल रामायण मंडल के पारंगत प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक रामायण ग्रंथ के हर पात्र का अभिनय का किरदार निभाया है।
प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं ने रामलीला मंचन का आनंद लिया है। रामलीला मंचन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उमराव सिंह गुर्जर, कृषि मंडी व्यापारी राजू शर्मा, सरपंच श्रीमती मंजू जैन, सरपंच प्रतिनिधि मनसुख जैन, विशेष अतिथि जीरन ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मांगरिया, रामदेव मंदिर समिति अध्यक्ष नागेश्वर जावरिया, सहित अन्य गणमान्य लोग अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों द्वारा रामायण ग्रंथ पर द्वीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर आरती की। रामलीला मंचन में पात्रों का किरदार का अभिनय कर रहे भगवान श्री राम - जनकनंदिनी माता सीताजी, लक्ष्मण जी, हनुमान जी को तिलक लगाकर माला पहनाकर अयोध्या का राजा का राजतिलक किया गया।
आमंत्रित अतिथियों का रामलीला मंचन समिति संरक्षक रमेश चंद्र माली, अध्यक्ष भगत मांगरिया, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा, सचिव कन्हैयालाल सोनी, सोसायटी समिति पूर्व अध्यक्ष सुरेश सुथार,शंभू लाल माली, राजेश रावल, संतोष राव, गोपाल दास बैरागी,चंदन साल्वी, मुकेश मालवीय, अर्जुन परमार, अंबालाल माली द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसी दौरान 11 दिवसीय रामलीला मंचन का आय- व्यय और बचत का ब्यौरा पत्रकार दशरथ माली द्वारा मंच से हजारों श्रद्धालुओं के समक्ष पेश किया गया। कार्यक्रम में एकत्रित हुई बचत दानराशि बजरंग मंदिर पर विकास कार्य हेतु मंदिर निर्माण समिति को प्रदान की गई।