नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोज्या के रूपपुरिया गांव में रविवार देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते एक युवक जहर खा लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन तत्काल उसे लेकर सिंगोली शासकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। मगर यह से गंभीर हालत को देखते हुए। उसे नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। लेकिन रात में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक नानूराम पिता नंदा उम्र 35 वर्ष जाति भील निवासी कोज्या रूपपुरिया ने जहर खा लिया था। वहीं सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतक केशव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी में कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।
पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी के जगदीश गिरी ने बताया कि सिंगोली थाना क्षेत्र के कोज्या क्षेत्र के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्दकर दिया गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।