logo
add image

विधायकगणों ने लिया मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा देखिए पूरी खबर

नीमच 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 29 अक्‍टूबर 2024 को नीमच, मंदसौर एवं सिवनी के शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम का स्‍व.श्री विरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय #नीमच में सीधा प्रसारण भी होगा। 

     विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने जनप्रतिनिधियों , कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल के साथ शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय स्थित कार्यक्रम स्‍थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधितों को बेहतर व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

     विधायक श्री सखलेचा, श्री परिहार एवं श्री मारू ने कार्यक्रम स्‍थल पर मंच निर्माण, डोम निर्माण, पाण्‍डाल निर्माण, हितग्राहियों और आमजनों के प्रवेश एवं निकासी की व्‍यवस्‍था, पार्किंग व्‍यवस्‍था एवं बैठक व्‍यवस्‍था आदि का अवलोकन कर जायजा लिया। इस मौके पर श्री पवन पाटीदार, श्री महेन्‍द्र भटनागर, श्री हेमंत हरित, श्री सचिन गोखरू, श्री श्‍याम काबरा, श्री नीलेश पाटीदार, न.प.अध्‍यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री मुकेश जाट सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, अ‍तिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी श्री अभिषेक रंजन व सभी एसडीएम व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Top