नीमच। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नवलगिरी गोस्वामी के जन्मदिवस 2 नवम्बर को विशेष रूप से मनाए जाने को लेकर निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गोमाबाई नेत्रालय द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग से रविवार 03 नवम्बर 2024 को सामुदायिक भवन, कुंचड़ौद, तहसील जीरन, जिला नीमच (म.प्र) पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे शिविर के दौरान प्रातः 10 से दोप. 1 बजे तक सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जाँच निःशुल्क की जाएगी। वहीं परीक्षण पश्चात विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन योग्य मरीजों को आवश्यकतानुसार उचित उपचार सलाह दी जाएगी । साथ ही परीक्षण पश्चात् ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन (लैन्स प्रत्यारोपण सहित)गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किए जाऐंगे । इस शिविर हेतु मरीज अपना आई.डी. पुफ (आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, मोबाईल नंबर) साथ में लावें। ऑपरेशन योग्य मरीजों को नेत्रालय में लाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी । शिविर के दौरान आवश्यकतानुसार मरीजों को दवाईयां निःशुल्क प्रदान की जावेगी साथ ही बीपीएल कार्डधारी मरीजों को पास की नजर का चश्मा भी निःशुल्क
प्रदान किया जाएगा।