नीमच
नगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
इस उपलक्ष्य पर सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे पर पटेल के चित्र पर पाटीदार समाज जनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही देश की एकता, अखंडता व स्वच्छता के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर युवाओं से अच्छी शिक्षा व नैतिकता की अपील की गई।
इस मौके पर सरदार पटेल के योगदान को स्मरण किया गया। सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल पाटीदार, बालाराम दरबार, महेश पाटीदार, मुकेश कुमार, लक्ष्मीनारायण, भरत कुमार, हेमंत, सुंदर लाल सहित अन्य मौजूद रहे।