नीमच
शहर की कैंट पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया। ये इधर-उधर के गोदामों से अनाज चुराते थे। इस बार तिल्ली चुराई थी जिसकी कीमत 70 हजार रुपए थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया।
कैंट थाने पर अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज के मालिक महावीर जैन ने शिकायत की थी कि उनके इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गोदाम से किसी ने 15 कट्टे तिल्ली चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। रविवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया कि 30 व 31 अक्टूबर की रात में कनावटी निवासी आरोपी मुबारिक पिता जमील, धर्मेंद्र पिता गणेशचंद्र राठौड़ तथा नरेंद्र पिता फूलचंद मीणा ने इंडस्ट्रीज एरिया स्थित अन्नपूर्णा के गोदाम से 15 कट्टे तिल्ली चुराई थी। रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद मेडिकल कर तीनों को जेल भेज दिया।