नीमच जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीवी मुक्त पंचायत अभियान के तहत सोमवार शाम को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम टाउन हॉल नीमच पर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिला पंचायत के अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन से की गई।
कार्यक्रम में नीमच जिले की 51 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का सम्मान किया गया। जिसमें पंचायत सचिव और ग्राम पंचायत के सरपंचों को सम्मानित किया गया। साथी क्राइस्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह पुरस्कार भेंट किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया।
वहीं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने भी टीबी मुक्त भारत बनाने के प्रधानमंत्री के अभियान की सराहना की। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग व सभी कार्य करने वालों के योगदान की सराहना की। टीवी के प्रति लोगों को जागरूक करने व शासन द्वारा निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने के विषय में भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील सहित जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायत से आए सरपंच सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत के सचिव आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।