logo
add image

नीमच जिले के गांव आमली खेड़ा में आज बड़ी घटना सामने आई महिला का शव सुबह कुएं में मिला देखिए पूरी खबर

कोनीमच नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव आमली खेड़ा में एक घटना सामने आई कंचन बाई पति इंद्रमल बंजारा उम्र लगभग 32 वर्ष बुधवार को बिन बताएं बुधवार को सुबह अपने घर से लापता थी परिजनों द्वारा कई जगह पूछताछ  एवं जांच की गई पर पता नहीं चल पाया

इस दौरान दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे उनके पिता द्वारा कुएं पर गए तो महिला की लाश का पता चला पिता द्वारा सभी परिजनों को बताया गया

घटना की जानकारी के अनुसार महिला का ससुराल ठीकरिया डैम था पति के साथ थोड़ी बहुत अनबन होने के कारण वह अपने मायके में आ गई थी

इस दौरान ससुराल पक्ष से पति के द्वारा पति इंद्रमल अपने पक्ष से पांच लोग अपनी पत्नी कंचन बाई के घर भेज कर परिजनों को यह कहा गया की अब हम साथ में नहीं रहेंगे इसी दौरान वह बात उनकी पत्नी ने सुन ली और वह यह सोचकर घर से लापता हो गई इसी दौरान सुबह उनके परिजनों को महिला की लाश करीबन 8:00 बजे मिली फिलहाल महिला का जिला अस्पताल नीमच पीएम जारी है

Top