नीमच मंदसौर में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र बिलवाल वहां कई लोगों से ठगी कर चुका है।
मंदसौर एसपी ने बिलवाल को निलंबित कर दिया। गुरुवार को बिलवाल पुलिस की वर्दी पहनकर नीमच पहुंच गया। उसने नया बाजार निवासी नितेश साहू के ठगी की। नितेश ने शिकायत शहर कैंट थाने पर की। पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित ने बताया कि नरेंद्र बिलवाल ने उनसे कहा कि वह मंदसौर में आरक्षक पद पर पदस्थ है।
उसे किसी को अर्जेंट रुपए भेजने हैं। इस पर मोबाइल दुकान संचालक नितेश ने उसे एक बार 5 और दूसरी बार 4 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए मांगे तो बिलवाल ने कई तरह के बहाने बनाकर कहा कि अभी देता हूं।
कुछ देर दुकान पर बैठा रहा और जैसे ही दुकानदार अन्य कस्टमर से बात करने लगा तो आरक्षक धीरे से वहां से भाग निकला। पीड़ित ने थाने पर आवेदन देकर रुपए दिलाने के साथ कार्रवाई की मांग की है।