नीमच
नीमच जिले कि ग्राम पंचायत सावन अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा मेघवाल (कटारिया) एवं सहायिका कांती बाई चौहान द्वारा गंभीर अनीता की गई है इस कारण उन्हें पद से हटाया जावे।
यह की पूजा मेघवाल नियमित रूप से ज्ञानोदय महाविद्यालय मानस में अध्यनरत होकर आंगनवाडी में भी कार्य करती है।इसी तरह से कांतिबाई आंगनबाड़ी सावन में सहायिका के रूप में कार्य करती है
और जानोदय महाविद्यालय नीमच में भी नियमित रूप से अध्यनरत है। इस तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दोनों महाविद्यालय एवं आंगनबाड़ी में एक साथ कार्य नहीं कर सकती हैं, जिनके द्वारा शासन को गुमराह किया जा रहा है।
यह की आंगनबाड़ी की सहायिका कांतिबाई के विरुद्ध पुलिस थाना नीमच सिटी में एफआईआर दर्ज है। इसी तरह से पूजा मेघवाल को ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र कुमार माली के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाने पर उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का वीडियो सभी और वायरल हो चुका है।
यह की ग्राम सावन के सभी नागरिक दुराचारी एवं आपराधिक किस्म के लोगों के कार्यरत होने से आंगनबाड़ी की सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित होने पर विवश होंगे। ग्रामीण नागरिकों को इस मामले से आक्रोश है।
यह की आंगनवाड़ी की सुपरवाइजर श्रीमती सपना बैरागी द्वारा इस मामले का पंचनामा बनाकर सितंबर माह में ही जिला कार्यक्रम अधिकारी के समक्ष पेश कर दिया गया था।
इसके बावजूद जिला कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद मेहरा दवारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे मिली भगत का अंदेशा है।
अतः सीमांत से निवेदन है कि उक्त मामले की कमेटी बनाकर जांच कराई जावे एवं अपराधिक प्रवृत्ति होने से एवं गंभीर अनिमिता करने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को पद से हटाया जावे।