नीमच के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महागढ़ के पास मनासा मंदसौर रास्ते पर बुधवार की रात एक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है
कि सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के लिये जब बाइक को सड़क से उतारा तो बाइक अंसतुलित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे में मंदसौर जिले के रहने वाले तीन युवक घायल हो गए।
जिनमें तीतरोद के 30 साल के दिलीप सिंह, 20 साल के देवेंद्र सिंह और खेजडिया के 32 साल के यशवंत सिंह शामिल थे।
सभी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित मंडपिया के श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे। हादसे के बाद उन्हें एंबुलेंस की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया
लेकिन यशवंत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जबकि देवेंद्र और दिलीप गंभीर रूप से घायल हैं
जिनका जिला अस्पताल नीमच में इलाज जारी है।