नीमच जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी घटना सामने आई नाम अब्दुल करीमुद्दीन पिता आत्मज शरफुद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी नीमच इंदिरा नगर मुख्य निवासी जयपुर के रहने वाले हैं
वह सरवानिया महाराज पेंटर का काम करते थे इस दौरान काम के दौरान अपने निवास पर लौट रहे थे धामनिया लाशुर खाई के पास रात को करीबन 8:00 बजे लगभग अचानक एक सड़क अचानक एक्सीडेंट हो गया ओ इस दौरान बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई उसके बाद जब किसान अपने खेत पर पहुंचे सरवानिया चौकी को जानकारी दी गई उसके बाद जावद थाना जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया
उसके बाद जिला नीमच रेफर किया गया मृतक का पीएम जारी है