नीमच
नीमच में शनिवार को शहर के मनासा रोड स्थित निजी होटल में जिले में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन संबंधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 4 बजे तक चला।इसमें विभिन्न सत्रों के दौरान अलग-अलग विषयों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों ने दिया।
कार्यशाला में निवेशक उद्योगपति, नव उद्यमी मौजूद रहे।
जिन्होंने शहर में निवेश के संबंध में सुझाव दिए। कार्यशाला में उद्योग स्थापना के लिए शासन से मिलने वाला ऋण और अनुदान, योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में निवेशक उद्योगपति, नव उद्यमी मौजूद रहे।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि नए बच्चे स्टार्टअप से जुड़ना चाहते हैं।
साहसी उद्यमी बनना चाहते हैं। इसके लिए प्रदेश की मोहन यादव और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ऐसे बच्चों के साथ खड़ी है। स्थानी जनप्रतिनिधि भी ऐसे बच्चों के सहयोग के लिए हैं।
इसलिए अच्छा माहौल है। लैंड है। सब्सिडी है। प्रोग्रामस है। मार्केट है। नए उद्यमी आए और अपने उद्यम लगाकर देश-प्रदेश का विकास करें।