logo
add image

विधायक श्री परिहार व नपा अध्यक्ष श्रीमति चौपड़ा ने दी वार्डवासियों को करीब 25 लाख के विकास कार्य की सौगात- देखिए पूरी खबर

नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमति स्वाति गोरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत शनिवार 14 दिसम्बर को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार व नपाध्यक्ष श्रीमति स्वाति गोरव चौपड़ा ने अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 22 में 4.64 लाख के नाली निर्माण का भूमि पूजन तथा वार्ड क्रमांक 35 में 20.13 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन कर दोनो वार्डवासियों को विकास कार्य की सौगात दी।

वार्ड क्रमांक 22 में भोलाराम कम्पाउण्ड से टांडा मोहल्ला तक 4.64 लाख की लागत से बनने वाले नाली निर्माण का भूमि पूजन विधायक श्री परिहार व नपाध्यक्ष श्रीमति चौपड़ा ने वार्ड पार्षद श्री अरूण प्रजापत, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शिव माहेश्वरी, श्री संतोष चौपड़ा, श्री वासुदेव गर्ग, श्री कालूराम सैनी, श्री अनिल सुराह सहित अन्य वार्डवासियों की उपस्थिति में किया।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 35 स्थित पंचवटी कालोनी में चेतन्य बालाजी मंदिर से रेलवे अण्डरब्रिज तक 20.13 लाख की लागत वाले सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारम्भ विधायक श्री परिहार व नपाध्यक्ष श्रीमति चौपड़ा ने मंचासीन अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संतोष चौपड़ा, नपा सभापति श्रीमति वंदना खण्डेलवाल, श्री नीरज अहिर, वार्ड पार्षद श्री आलोक सोनी, मण्डल महामंत्री श्री कृष्णा मेहरा, व श्री रामगोपाल पाराशर की उपस्थिति में किया।

वार्ड क्रमांक 22 के कार्यक्रम में स्वागत भाषण वार्ड पार्षद श्री अरूण प्रजापति ने देते हुए वार्ड में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। वहीं वार्ड क्रमांक 35 में पार्षद श्री आलोक सोनी ने वार्ड में हुए विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया।

दोनो ही कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार व नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने नीमच शहर में हो रहे करोड़ों के विकास कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि विकास का जो सिलसिला चल रहा है वह रूकने वाला नहीं है।

शहर के सभी वार्डो का चहुमुखी विकास कर शहर को सुन्दर व विकसित बनाना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान विधायक व नपाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग कर अपने घर व संस्थान का कचरा, सड़क पर न डालते हुए कचरा गाड़ी में ही डालने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 35 के निवासियों ने बनने वाली सड़क से भारी वाहन के निकलने पर रोक लगाने का अनुरोध विधायक व नपाध्यक्ष से किया। जिस पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग को सही बताते हुए इस पर शीघ्र ही कार्यवाही की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनिल कटारिया, श्री विनित सेठिया, नपा पार्षद श्री अरूण प्रजापति. श्री रूपेन्द्र लोक्स, श्री योगेश कविश्वर, श्री रामचन्द्र धनगर, श्री विष्णु राठौर, श्री विनित पाटनी व क्षेत्र के श्री मनीष गर्ग, श्री संजय रावत, श्री लाल अग्रवाल, श्रीमति बीना खण्डेलवाल, श्रीमति मंजू चौहान, श्रीमति मधु बसंल, श्री मोहन चौधरी, श्री भगवती कोशल सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नपा के ब्राण्ड एम्बेशसडर श्री विजय बाफना ने किया व आभार मण्डल महामंत्री श्री रामगोपाल पाराशर ने व्यक्त किया।

Top