प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार "सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर" अभियान 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलाया जा रहा है।
जिले में अभियान के सफल और सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला मुख्यालय सहित तहसील एवं पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इन विशेष शिविरों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं में वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
अभियान के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री चन्द्रा के द्वारा पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं।
कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है
कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में सम्मिलित होकर अभियान का लाभ उठाएं।
अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रम में 23 दिसंबर को गुड गवर्नेंस पर जिला, तहसील स्तर पर कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएगी। जिले में सुशासन के लिए विशेष नवाचारों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।
कलेक्टर श्री चन्द्रा की अध्यक्षता में अभियान के संचालन के संबंध में एन.आई.सी.कक्ष नीमच में बुधवार को जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री चन्द्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान का पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ क्रियान्वयन किया जाए।
अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण कराएं। उन्होंने अभियान के सतत समन्वय एवं डाटा संकलन के लिए तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम गठित करने के भी निर्देश बैठक में दिए है।