रामपुरा। तहसील रामपुरा के अंतर्गत ग्राम भदाना के एक युवक के साथ बड़ा हादसा होकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई!
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश पिता राजू बंजारा निवासी भदाना कुछ दिन पहले ही कंबल बेचने महाराष्ट्र गया था,
जहां दो दिन पूर्व वह शारीरिक व्यायाम (गुलाटी) खाने के चक्कर में गर्दन पर चोट लग गई,।
मिली जानकारी के अनुसार जिसका उपचार अहमदाबाद हॉस्पिटल में चल रहा था, किंतु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,