logo
add image

श्रीमद् भागवत कथा आज से चिंता हरण बालाजी मंदिर परिसर चल्दू में

नीमच 

दीपसिंह शक्तावत (दीपू बन्ना) चल्दू के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

ग्राम चल्दू बस स्टैंड पर पं. भीमाशंकर शास्त्री घारियाखेड़ी वालों के मुखारविंद से कथा होगी।

इस दौरान सोमवार दोपहर 12 बजे कलश यात्रा निकलेगी और कथा आरंभ हो जाएगी।

कथा का समय दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रहेगा। यह कथा 7 दिवसीय होगी कथा पूर्णाहुति व महाप्रसादी 29 दिसम्बर रविवार को होगी।

Top