नीमच
बाल सुपोषण शिविर में 131 बच्चों को सुपोषण कीट वितरित
जिला प्रशासन द्वारा जिले में कुपोषण निवारण के लिए जिले में #बाल_सुपोषण_अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत कुपोषित एवं मेम एवं सेम श्रेणी के बच्चों का सर्वेक्षण कर चिन्हित किया गया है। इन बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए बच्चों के अभिभावकों को सुपोषण खाद्य सामग्री के कीट प्रदान किए जा रहे है।
इसी क्रम में गुरूवार को वात्सल्य भवन नीमच में बाल सुपोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में चिन्हित 131 बच्चों के अभिभावकों को सुपोषण सामग्री के कीट प्रदान किए गए।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को स्वस्थ एवं मस्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी भावी पीढ़ी को सुपोषित बनाने का यह अच्छा प्रयास हैं।
हमारी भावी पीढ़ी स्वस्थ रहेगी, तो स्वस्थ्य समाज बनेगा। यह बात विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने वात्सल्य भवन नीमच में गुरूवार को आयोजित बाल सुपोषण अभियान के तहत चिन्हित बालक, बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम.डॉ.ममता खेड़े एवं महिला बाल विकास अधिकारी टी.सी.मेहरा उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि नीमच उपखण्ड में 131 ऐसे बच्चे हैं, जो सेम एवं मेम श्रेणी में आते हैं, उनका ब्लड एवं हीमोग्लोबिन समय-समय पर चेक कर उनके कुपोषण स्तर पर में सुधार लाना बेहद जरूरी है।
उन्होने कहा, कि हम सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों की देखभाल अच्छे से करें, ताकि वे मानसिक, शारीरिक एवं शिक्षा में प्रगति कर सके।
सभी माता बहनें बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ उनकी उँचाई एवं वजन का भी निरंतर ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा, कि बच्चों को दाल, मोटा अनाज घर में बनी पौष्टिक चीज ही खिलाएं।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी 0 से 5 साल के बच्चों को भुने हुए चने, गुड, सोयाबीन की किट सुपोषण बास्केट वितरित की। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास, आयुष, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।