चीताखेड़ा -31 दिसंबर। वर्ष 2024 की विदाई और नूतन वर्ष 2025 के आगमन की स्वागत की वेला में गांव के बालाजी भक्तों के तत्वावधान में आज दिवस 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को रात्रि 8 बजे कारा बावजी चौक के पास शुभम चिकित्सालय के सामने एक शाम बालाजी के नाम नीमच का प्रसिद्ध श्री मारुति रामायण मंडल के संचालक भजन गायक विनोद राठौर के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है।
गांव के श्री बालाजी भक्तों ने क्षेत्र की समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर 2024 को विदाई और नूतन वर्ष 2025 के आगमन पर स्वागत करने निर्धारित समय पर पहुंचकर संगीतमय सुंदरकांड पाठ में सहभागी बन धर्म लाभ उठाएं।