चीताखेड़ा-1 जनवरी। समीपस्थ ठिकाना कराड़िया महाराज की पावन धरा पर खाखरदेव मंदिर पर आगामी दिवस 6 जनवरी सोमवार से 12 जनवरी रविवार 2025 तक प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक संगीतमय साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन का आयोजन परम् पूज्य गुरुदेव एवं कुलदेवी बाणमाता की असीम अनुकम्पा से पण्डित स्वर्गीय श्री राम शर्मा जी के कृपा पात्र सनातन धर्म प्रचारक के प्रतिक कथा मर्मज्ञ पंडित श्री निरंजन शर्मा गादोला वाले के मुखारविंद से प्रवाहित किये जाएंगे। भारतीय संस्कृति के पावन उद्धेश्यों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर हो रही है।
उपरोक्त जानकारी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले श्रीमद् भागवत कथा समिति कराड़िया महाराज के वरिष्ठ भगवान सिंह राणावत ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है
कि यह कथा मानवता का संदेश एवं सनातन धर्म के प्रचार के उद्देश्य को लेकर होने जा रही है। मानवीय गुणों का प्रत्येक व्यक्ति में बीजारोपण करता है राष्ट्र एवं हिन्दू धर्म की भक्ति का धुम्रपान एवं नशीली वस्तुओं के नशे जैसी प्रवृतियों से मुक्त करना एवं धर्म के प्रति कट्टरता रखना भी इस कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। कथा के आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।
समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म ज्ञान गंगा में स्नान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।