चीताखेड़ा से राजस्थान के मंडफिया धाम में स्थित श्री सांवलिया सेठ तक निकलने वाली पैदल यात्रा को लेकर एक व्यक्ति की हिटलर शाही एवं खुरापाती व महाभारत के शकुनी निती के चलते एक ही संघ में दो फाड़ हो गये है।
पंचायत चुनावी राजनीति पैदल यात्रा संघ में घुसेड़ दी है और यह शकुनि पैदल संघ यात्रा में भी महाभारत मचाने लगा है।
इसी पैदल यात्रा संघ में जो भी राजनीति से परे धार्मिक लोग थे उन्हें इस शकुनि की उलपटांग निर्णयों के चलते कन्नी काट कर दूरिया बना ली है। उन्हें क्या धर्म लाभ लेना है
इसलिए 30 से 35 संघ पतियों ने आपना एक अलग से श्री श्याम मित्र मंडल पैदल यात्रा संघ के नाम से संगठन बना लिया है।
और चीताखेड़ा से राजस्थान के मंडफिया धाम में स्थित श्री सांवलिया सेठ तक निकलने वाली आगामी दिवस 10 जनवरी 2025 को पैदल यात्रा संघ की बड़े ही मार्मिक ढंग से जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। बड़े ही मार्मिक ढंग और शालीनता से बैण्ड बाजों से प्रचार किया जा रहा है।
यह देख वहीं खुरापाती जो कि विरासत में मिली शकुनि शतरंज चाल बाज व्यक्ति बौखला उठा और इधर-उधर से अपनी ही मानसिकता वाले लोगों से राय-मशविरा से चल रहे प्रचार को देत्य की तरह बंद करवा दिया है।