logo
add image

सांवलिया धाम के लिए चीता खेड़ा से डीजे के साथ बड़ी धूमधाम से रवाना हुआ पैदल यात्रा संघ **

चीता खेड़ा -3 जनवरी। जगप्रसिद्ध तीर्थ स्थल ब्रह्मांड के महानायक श्री सांवलिया सेठ के लिए चीताखेड़ा से शुक्रवार को डीजे के साथ बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ बजरंग मंदिर से गांव के विभिन्न मार्गों से परिभ्रमण करता हुआ रवाना हुआ ।

जगह जगह राजनीति, धार्मिक, सामाजिक संगठनों एवं आम ग्रामीणों ने पैदल यात्रा संघ पतीयों को साफा बंधवाकर फुलों की बरसात कर आत्मीय स्वागत किया गया।

वहीं जगह जगह स्वल्पाहार,चाय नाश्ता की स्टाइले लगाकर पैदल यात्रीयों की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मुस्लिम भाई अंजुमन कमेटी पूर्व सेकेट्री रजाक शेख द्वारा संघपतियों को साफा बंधवाकर सम्मान किया।

    *पैदल यात्रा को कांग्रेस और भाजपा राजनीतिक नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना**

     विशाल पैदल यात्रा संघ शुक्रवार सुबह 7:30बजे बजरंग मंदिर से प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, मंडी पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह तोमर, द.म. पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, पार्षद राजू मुकाती, पार्षद दिलीप सुथार ने हरी झंडी दिखाकर फूलों की बरसात कर आत्मीय स्वागत कर रवाना किया।

पैदल यात्रा में पैदल यात्री और श्रद्धालु धार्मिक भजनों पर नाचते झुमते सांवलिया सेठ का जयकारों से गुंजायमान करते हुए निकले। पैदल यात्रा संघ में पुलिस प्रशासन की और से पुलिस सहायता केंद्र चौक प्रभारी श्री सिंघावत अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। पैदल यात्रीयों ने आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के दिव्य दर्शन कर राजस्थान की और कुंच किया।

    चीताखेड़ा क्षेत्र से श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में 6 जनवरी 2025 शुक्रवार को तीन दिवसीय पैदल यात्रा संघ के रूप में सैकड़ों महिला, पुरुष एवं युवाओं का जत्था 90किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर परब्रम्ह परमात्मा भगवान श्री सांवलिया सेठ के अलौकिक धाम में विराजमान रणछोड़ वासुदेव जी के दिव्य दर्शन कर देश में अमन चैन सुख समृद्धि एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए गुहार लगाएंगे।

छोटीसादड़ी, अचलपुरा,बमोरी महादेव होते हुए विंदोता पहूंचेगी ,जहां देवनारायण मंदिर पर प्रथम रात्रि विश्राम किया जाएगा। दिनांक 4 जनवरी 2025 शनिवार को अल सुबह 5 बजे विंदोता से आवरी माता जी मन्दिर होते हुए जगप्रसिद्ध तीर्थ स्थल ब्रह्मांड के महानायक श्री सांवलिया सेठ धाम की ओर कूच करेंगे। पैदल यात्रा संघ 4 जनवरी रविवार को शाम तक श्री सांवलिया धाम पहुंचेंगे और पैदल यात्रा संघ का दुसरा रात्रि विश्राम गोरधन धर्मशाला के पास स्थित डोम में करेंगे। दिनांक 5 जनवरी 2025 रविवार को प्रातः 7 बजे डीजे एवं ढोल ढमाकों के साथ बड़े ही शाही अंदाज में विशाल शौभायात्रा के रूप में श्री सांवलिया सेठ की चौखट पर मत्था टेक कर दिव्य दर्शन कर भगवान को वागा

(वस्त्र)धारण करवाएंगे और फिर क्षेत्र में अमन चैन , सुख समृद्धि और खुशहाली एवं महामारी बिमारी से सुरक्षा हेतु सैकड़ों पैदल यात्री श्रद्धालु विनती करेंगे। और इसी के साथ सभी सामुहिक महाप्रसाद के रूप में प्रतिभोज करेंगे इसी के साथ पैदल यात्रा का समापन होगा।

Top