logo
add image

श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचा पदयात्रा संघ भगवान को भेंट किया वागा और लगाया चुरमा बांटी का भोग

चीताखेडा-5 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चीताखेड़ा से राजस्थान के मंडफिया में विराजित भगवान श्री सांवलिया सेठ के धाम के लिए पैदल यात्रा संघ ने 3 जनवरी शुक्रवार सुबह देश में खुशहाली , अमन चैन और गांव की सुख-समृद्धि की कामना लेकर श्री श्याम भक्त मण्डल चीताखेड़ा के तत्वावधान में यात्रा का धुमधाम के साथ प्रस्थान किया। पैदल यात्रा दुसरे दिन शनिवार शाम को श्री सांवलिया सेठ के धाम पहुंची। तीसरे दिन रविवार को प्रातः 8 बजे गौवर्धन बस स्टैंड के पास स्थित डोम से डीजे के साथ बड़े ही ठाट-बाट से शोभायात्रा प्रारंभ हुई, भक्तों ने देश कल्याण की कामना एवं मन्नतों के साथ अपने द्वारा लाए गए वागा एवं वस्त्र, को संघ पति सिरोधार्य कर नाचते झुमते हुए भगवान श्री कृष्ण सांवलिया सेठ जी के अलौकिक दरबार में पहुंचे , जहां पैदल यात्रा संघ के संरक्षक नागेश्वर जावरिया,अध्यक्ष राजमल लौहार, रामनारायण परमार,आशिष बसेर, नारायण लाल प्रजापत, सुनील माली आदि संघ प्रमुखों ने एवं पैदल यात्रियों के साथ परमात्मा के दिव्य दर्शन कर उनको चूरमा,बाटी का भोग लगाया और वागा ,आंगी ( वस्त्र) धारण करवाए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पैदल यात्रा के सहभागी बने और शोभा यात्रा में शामिल होकर सभी श्रद्धालुओं के साथ दर्शन लाभ लिया। जिसके पश्चात महा प्रसादी का आयोजन हुआ जिसके साथ ही तीन दिवसीय पदयात्रा का समापन हुआ।

Top