logo
add image

बरकटी में कल से बहेगी श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा **

चीताखेड़ा-7 जनवरी। समीपस्थ बरकटी गांव में स्थित चमत्कारी शिव मंदिर एवं बजरंग मंदिर की पावन धरा पर कल दिवस 8 जनवरी बुधवार से 14 जनवरी मंगलवार 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक संगीतमय साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन का आयोजन परम् पूज्य गुरुदेव श्री दस महाविद्या साधक श्री पंडित हरिशव्यास जी के कृपा पात्र सनातन धर्म प्रचारक के प्रतिक कथा मर्मज्ञ पंडित श्री दीपक शास्त्री महाराज इंदौर वाले के मुखारविंद से प्रवाहित किये जाएंगे।

        उपरोक्त जानकारी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले श्रीमद् भागवत कथा समिति बरकटी के वरिष्ठ देवीलाल रावत ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि कल दिवस 8 जनवरी बुधवार को प्रातः 9 बजे से बजरंग एवं शिव मंदिर से श्रीमद् भागवत पोथी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो गांव के विभिन्न मार्गों से परिभ्रमण करती हुई पुनः शिव एवं बजरंग मंदिर परिसर में आयोजित कथा पंडाल में पहुंचेगी। श्री रावत ने बताया कि यह कथा भारतीय संस्कृति के पावन उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने तथा मानवता का संदेश एवं सनातन धर्म के प्रचार के उद्देश्य को लेकर होने जा रही है। मानवीय गुणों का प्रत्येक व्यक्ति में बीजारोपण करता है राष्ट्र एवं हिन्दू धर्म की भक्ति का धुम्रपान एवं नशीली वस्तुओं के नशे जैसी प्रवृतियों से मुक्त करना एवं धर्म के प्रति कट्टरता रखना भी इस कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।

कथा के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म ज्ञान गंगा में स्नान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

Top