चीताखेडा-12 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश में विख्यात प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंडफिया धाम में प्राकट्य यशोदानंदन भगवान श्री सांवलिया सेठ तक चीताखेड़ा से श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा पैदल यात्रा संघ 10 जनवरी 2025 शुक्रवार को सुबह देश में खुशहाली , अमन चैन और गांव की सुख-समृद्धि की कामना लेकर धुमधाम के साथ निकाला गया। पैदल यात्रा दुसरे दिन शनिवार शाम को श्री सांवलिया सेठ के धाम पहुंची। तीसरे दिन रविवार को प्रातः 9 बजे गौवर्धन बस स्टैंड से डीजे के साथ बड़े ही ठाट-बाट से शोभायात्रा प्रारंभ हुई।
*शौभायात्रा में चीताखेड़ा की तोप ने मंडफिया धाम में खूब बरसाएं फूल*-
चीताखेड़ा से सांवलिया सेठ आया पैदल यात्रा संघ में सैकड़ों श्रद्धालुओं पर डीजे साउण्ड पर श्याम भजनों पर झुमते हुए पर चीता खेड़ा से आई देशी तोप से शौभायात्रा में जमकर बरसाएं फूल। जिस मार्ग से मंडफिया धाम की गलियों में शौभायात्रा गुजरी पूरा मार्ग फूलों से सरोबार हो गया। सांवलिया सेठ के जयकारों से गूंजायमान कर दी मंडफिया धाम की गलियां। भक्तों ने देश कल्याण की कामना एवं मन्नतों के साथ अपने द्वारा लाए गए वागा एवं वस्त्र, को संघ पति सिरोधार्य कर नाचते झुमते हुए भगवान श्री कृष्ण सांवलिया सेठ जी के अलौकिक दरबार में पहुंचे , जहां पैदल यात्रा संघ पतियों ने पैदल यात्रियों के साथ परमात्मा के दिव्य दर्शन कर उनको चूरमा,बाटी का भोग लगाया और वागा ,आंगी ( वस्त्र) धारण करवाए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पैदल यात्रा के सहभागी बने और शोभा यात्रा में शामिल होकर सभी श्रद्धालुओं के साथ दर्शन लाभ लिया। जिसके पश्चात महा प्रसादी का आयोजन हुआ इसी के साथ ही तीन दिवसीय पदयात्रा का समापन हुआ।