नीमच
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 नीमच की क्षमता 900 से अधिक विद्यार्थियों के अध्यापन की है। ऐसे में इस विद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय के अध्यापन की सुविधा प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर, भिजवाएं। साथ ही विद्यालय में नये विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान कर, विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय क्र.-2 नीमच की केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए दिए।
बैठक में विद्यालय के विकास सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विद्यालय में पीएमश्री योजना के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों की भी जानकारी कलेक्टर ने ली। कलेक्टर ने विद्यालय की दैनिक गतिविधियों, बोर्ड परीक्षा परिणाम, खेलकूद तथा अन्य उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में खेल के मैदान को विकसित करने, खेल के विशेषज्ञ कोच के माध्यम से इच्छुक विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा प्रदान करने, संगीत, कला व अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए, स्कूल के सामने मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए।
बैठक में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के प्राचार्य श्री पी.डी.गर्ग, सांस्कृतिक सदस्य श्रीमती प्रेरणा ठाकरे, प्रो.श्री संजय कुमार बिजोलिया, प्रो.राजेश मुजाल्दा, शिक्षक प्रतिनिधि श्री राहुल रावत, अभिभावक सदस्य श्रीमती संगीता पाटीदार एवं दीपक लालवानी उपस्थित थे।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राजपुरोहित ने उपस्थितजनों का आभार माना। प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राजपुरोहित ने कलेक्टर एवं सभी समिति सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंटकर, स्वागत किया।