नीमच जिले में गत वर्ष अनुसार इस वर्ष कुल 39 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहॅू का उपार्जन ई-उपार्जन परियोजना अन्तर्गत पंजीयन 20 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होकर 31 मार्च 2025 तक किसान अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर नि:शुल्क करा सकेंगे। इस वर्ष सभी किसानों को नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा । पूर्व में कराये गये किसान पंजीयन मान्य नहीं होगें। नवीन पंजीयन कराते समय कृषक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ बैंक खाता, आधार नम्बर एवं ऋणपुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करेगें। यदि कृषक द्वारा भूमि शिकमी पर ली गई है तो शिकमी अनुबंध-पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करना होगा ।
यदि कोई किसान पंजीयन स्वयं भी करना चाहता है, तो वह स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर पंजीयन करवा सकता है। पूर्व वर्षो की भांति सहकारी समिति/एसएचजी/एफपीओ/एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर भी पंजीयन करवाया जा सकेगा। उक्त पर नि:शुल्क पंजीयन करवाया जा सकता है।
किसानों को एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोकसेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन के लिए 50 रूपये पंजीयन शुल्क देय होगा। किसान भाईयों से रबी पंजीयन हेतु अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर 31 मार्च 2025 से पूर्व किसान पंजीयन करवाने का आगृह किया गया हैं।